City Today News

monika, grorius, rishi

बंगाल कि धरती आसनसोल मे टकराएंगे दो बिहारी? बिहारी बाबू कराएंगे बिरोधी को खामोश या बिहारी बाबू के बजायेंगे बजा भोजपुरिया राजा?

Red Neon Boxing Match Youtube Thumbnail 20240301 193952 0000

अब तक चुनाव कि घोषणा नहीं हुई किन्तु हर पार्टी चुनावी तैयारी मे जुट गई है l देश कि सबसे बड़ी पार्टी बी जे पी भी तैयारीयों मे जोरो सोरो से जुट गई है l
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची कुछ दिनों के भीतर आने की उम्मीद जताई जा रही है l प्राप्त खबरों के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने 100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी हैं l

IMG 20240228 WA0163 5

इन नामों में पीएम मोदी और अमित शाह की सीट भी शामिल है l देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई l
इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और कमजोर’ सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है l

IMG 20240228 WA0139 5

कमजोर’ सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है l वंही आसनसोल सीट जँहा से तृणमूल अपने प्रत्यासी के नाम कि घोषणा आगे कर चुकी है l खबरों से पता चल रहा है कि असनसोल से टी एम सी उम्मीदवार सत्रुघ्न सिन्हा को भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उतारने का मन बना चुकी है l

IMG 20240228 WA0116 5

आसनसोल सीट पहले कॉंग्रेस और बाद मे सी पी आई एम का गढ़ मना जाता रहा है 2011 के बाद टी एम सी कि सरकार आने के बाद 2014 मे यँहा सी पी एम कि लाल दुर्ग को बी जे पी के बाबुल सुप्रीयों ने तोड़ा उसके बाद 2019 मे भी फिर से बी जे पी के बाबुल ने जीत दर्ज की। बाद मे बाबुल ने टी एम सी का दामन थाम लिया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उप चुनाव हुए तो टी एम सी के प्रत्यासी सिनेस्टार सत्रुघ्न सिन्हा ने भारी मतों से जीत दर्ज की l इसबार टी एम सी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने फिर से शत्रुघ्न सिन्हा पर ही भरोसा जताया है l

Shatrughan Sinha 1

इसलिए बी जे पी भी कोई कसर नहीं छोडना चाहती l अपनी खोई जमीन को पाना चाहती है l हलाकि कार्यकर्ताओ कि चाहत है कि बी जे पी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्लोगन लोकल पे वोकल पार जोर देते हुए कोई भी लोकल प्रत्याशी ही चाहती है l यँहा रेस मे जीतेन्द्र तिवारी, अग्निमित्रा पॉल का नाम आगे चल रहा है l

pawansingh 1

वैसे भोजपुरिया स्टार को उतरने को लेकर ये अटकले भी लगाई जा रही है कि बी जे पी पवन को उतारती है तो ये मना जायेगा कि आगे ही हतियार डाल दी है l क्योंकि बंगाल के आसनसोल सीट में बंगाली वोट मायने रखती है हा ये सच है कि बिहारियों कि तादात अच्छी खासी है फिर भी बंगाली वोट ही निर्णायक साबित होंगी l वंही पवन सिंह को उतारने से बी जे पी को भीतरघात का भी खतरा हो सकता है l अब ये तो बी जे पी के लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन hoga इसबार का प्रतियासी। कौन देगा बिहारी बाबू को टक्कर l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment