City Today News

monika, grorius, rishi

संदेशखाली की घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने टीएमसी पर किया प्रहार

IMG 20240301 WA0042 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हुगली के आरामबाग में 7200 करोड रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद रामबाग मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संदेशखाली की घटना को जिक्र करते हुए कहा कि संदेशखाली में मां बहनों और आदिवासियों के साथ टीएमसी नेताओं ने जो अत्याचार और दुस्साहस किया है। इसे पूरा देश दुखी है।

IMG 20240228 WA0163 4

इस घटना से राजाराम मोहन राय की आत्मा जहां भी होगी। वह काफी दुखित होगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार जो मां,माटी, मानुष की राग अलापती है। लेकिन उनके साथ उनके नेता क्या कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि इसे उन लोगों का कोई मतलब नहीं है। संदेशखाली घटना के आरोपियों को सरकार बचाने के का कार्य करती रही।

IMG 20240228 WA0116 4

भाजपा नेताओं के आंदोलन के चलते आज वहां के महिलाओं को आदिवासियों को न्याय मिला है। क्योंकि यह भाजपा के नेता दिन रात संदेशखाली घटना के विरोध में आंदोलन करते रहे, लाठियां खाई। लेकिन उन्होंने न्याय दिलाया। उनके दबाव के चलते ही आज सरकार को घुटना टेकनी पड़ी। लेकिन टीएमसी अपने नेताओं के माध्यम से आम जनता को लूटने का कार्य करती रही है। टीएमसी नेताओं के घर से करोड़ों करोड़ों रुपए का अंबर मिला। शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ, राशन घोटाला हुआ, कोयला और गौ तस्करी हुआ। जिसमें टीएमसी नेताओं को सरकार की संरक्षण मिलता रहा।

IMG 20240228 WA0139 4

इनको गरीब, महिलाओं, किसान युवाओं की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वाम और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह ताज्जुब है कि संदेशखाली घटना पर लेफ्ट कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन के नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उनके मुंह, कान, आंख, नाक सभी बंद क्यों है। कांग्रेस और लेफ्ट की हिम्मत नहीं है कि वह तृणमूल सरकार से संदेशखाली घटना को लेकर जवाब मांगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल सरकार पर विकास में बाधा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की सरकार बंगाल के विकास में बाधा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 4 करोड़ परिवारों को आवास योजना का लाभ मिल गया है। लेकिन पश्चिम बंगाल में यहां के गरीबों को वह लाभ नहीं मिल रहा है। घर-घर जल योजना में पूरे देश में 11 करोड़ नये परिवारों को पानी पहुंचाई जा चुकी है।

IMG 20240301 WA0043 1

लेकिन पश्चिम बंगाल में यह परियोजना कछुआ चाल से चल रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह सरकार विकास कार्य में बाधा दे रही है । रानीगंज और झरिया में विकास परियोजनाओं के लिए 6 साल पहले ही पैसा आवंटित कर दिए गए हैं। लेकिन अभी तक वह कार्य नहीं हुई है। ये लोग केंद्र सरकार के पैसा को भी घोटाला करना चाहते हैं। लेकिन केंद्र सरकार उनके मंसूबों को पूरा होने नहीं देगी। मोदी की यह गारंटी है कि जिन लोगों ने गरीबों का पैसा लूटा है। उनको वापस करना ही पड़ेगा। उन्होंने जनता को आवाहन करते हुए कहा कि टीएमसी के हर चोट का जवाब आप लोग वोट से दीजिए । इस बार संकल्प लीजिए कि बंगाल के सभी 42 लोकसभा सीट पर कमल खिले। साथसाथ ही उन्होंने यह संकल्प दोहराते हुए लोगों से बार-बार का कहलवाया की ऐबार 400 पार।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment