आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के कलिकापुर के निवासियों ने शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण थाना पर प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी से मिलकर यह आरोप लगाया कि एक व्यक्ति के द्वारा तालाब भाराई किया जा रहा है। जिसे बंद किया जाए। क्योंकि यहां के स्थानीय लोगों को जल की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसलिए तालाब भराई का कार्य बंद कराया जाए। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह जब जमीन लिए उस जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई तालाब का जिक्र नहीं है।
उनके पास सभी कागजात हैं। स्थानीय लोगों का आरोप निराधार है। जमीन मालिक पोस्टर पाल के अनुसार पुलिस अधिकारी ने स्थानीय लोगों को एक सप्ताह का समय दिया है कि वह पुख्ता प्रमाण कागजात लेकर आए। जिससे यह प्रमाण हो कि वहां तालाब था।
तब तक वहां मिट्टी भराई का कार्य बंद रहेगा। हालांकि पोस्टर पाल ने बताया कि वे जब जमीन लिए है।वह म्यूटेशन किया हुआ।उस जमीन के नक्शे पर कहीं भी तालाब का जिक्र नहीं है। जबकि स्थानीय महिलाओं और लोगों का कहना है कि वहां पर तालाब है।
जिसमें छठ पूजा, मूर्ति विसर्जन होता है। यहां के लोग नहाने एवं अन्य कार्य इस तालाब में करते हैं। अभी इस तलाब को भरा जा रहा है। हमलोगों की एक ही मांग है कि तालाब को तालाब रहना दिया जा इसको भाराई नहीं किया जाए।