
शुक्रवार से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो काफ़ी वाइरल हो रहा है l यह वीडियो कल से सबसे आगे ट्रेंड कर रहा है l वीडियो में एक छात्र को नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत स्पीच देनेवाले पुलिस अधिकारी से कुछ कहते दिखाया जा रहा है l
हरियाणा पुलिस लगातार नशे (Drugs Awareness) के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने का अभियान चला रही है l शुक्रवार को सोनीपत पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पीछे अशोका यूनिवर्सिटी में अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ l कार्यक्रम में हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो (Haryana Narcotics Bureau) के चीफ और पुलिस अधिकारी मौजूद थे, लेकिन इस दौरान भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र ने अधिकारियों के सामने पुलिस की धज्जियां उड़ा दी। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफ़ी वायरल हो रहा है l वीडियो में युवक अधिकारी से यह कहते देखा जा रहा है कि नशा सामग्री बिक्री की एक बड़ी जगह यूनिवर्सिटी है l यहां आसानी से नशा सामग्री युवाओं को प्राप्त हो जाती है l मेरा सवाल है, जब फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र जिनको उतना ज्ञान नहीं, वो इन बेचने वालों को सर्च कर लेते हैं, फिर आखिर क्या कारण है, कि आप जैसे अनुभवी अधिकारी जिनके पास इतने संसाधन हैं, उन विक्रेताओं को खोजने में अक्षम है l यह वीडियो वायरल होते ही, लोग युवक के साहस और बुद्धि की सराहना कर रहे हैं l