पहली बार ओढेसी क्लब प्रांगण में ओढेसी क्लब और सृष्टि नगर के संयुक्त प्रयास से हो रहा फाल्गुन उत्सव

IMG 20240309 151144

ओढेसी क्लब और सृष्टि नगर के संयुक्त प्रयास से ओढेसी क्लब प्रांगण में फाल्गुन उत्सव का आयोजन किया गया है l इस उत्सव में महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए सारे इवेंट का आयोजन किया गया है l इस इवेंट में शहर की जानी मानी महिलाओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

IMG 20240309 151213

यह कार्यक्रम पहली बार शुरू किया गया है l कार्यक्रम की कामयाबी पर हर वर्ष ऐसे ही और बड़े इवेंट के साथ आयोजित करने का इरादा है, आयोजकों का l आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम के आयोजन का सिर्फ एक उदस्य है, घरेलू महिलाओं को घर से बाहर कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित करना । नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी हमारा उदस्य है । यहां कई तरह के कुल 30 स्टॉल लगाए गए हैं l

IMG 20240309 151201

जो रानीगंज, धनबाद, दुर्गापुर, आसनसोल, की महिलाओं ने लगाए हैं l यहां बच्चों का रैंप शो, ड्राइंग कॉम्पीटीशन के अलावा फैशन शो, मेहंदी कॉम्पीटीशन, तम्बूला गेम, लक्की ड्रा और भी बहुत सारे इवेंट का आयोजन किया गया है जिसमे 700 से भी ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है l

ghanty

Leave a comment