लॉरी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लॉरी जब्त

IMG 20240308 172710

पांडवेश्वर : शुक्रवार सुबह पांडवेश्वर फूलबागान जंक्शन पर दस पहिया डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम आनंद हेम्ब्रम और उम्र लगभग चालीस वर्ष है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत बाइक सवार रानीगंज के बख्तार नगर का रहने वाला है l
यह सड़क हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:20 बजे पांडवेश्वर फूलबागान जंक्शन के सामने हुआ। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

ghanty

Leave a comment