आज 23 मार्च शनिवार को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास स्थित शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यदान कर उन्हें याद किया गया l आज के ही दिन 23 मार्च 1931 को शाम के 7:30 बजे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षडयंत्र केस में फाँसी दे दी गई थी। उनके शहीदी दिवस के दिन बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा एक कार्यक्रम कर उन्हें माल्यदान किया गया l
यहां इस मौक़े पर राज्य के मंत्री मलय घटक, नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चट्टर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दिन बारी बारी से सभी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं माल्यदान किया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज इतने वर्षो बाद भी हम उन्हें याद करते हैं, उनके त्याग और बलिदान को हम भुला नहीं पाएंगे। इतने कम उम्र में जो उन्होंने जो किया वह हम सब के लिए प्रेरणादायक है।