शहीद दिवस पर याद किया गए भगत सिंह, भगत सिंह मोड़ पर स्थित उनकी प्रतिमा पर किया गया माल्यदान

IMG 20240323 WA0011

आज 23 मार्च शनिवार को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास स्थित शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यदान कर उन्हें याद किया गया l आज के ही दिन 23 मार्च 1931 को शाम के 7:30 बजे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षडयंत्र केस में फाँसी दे दी गई थी। उनके शहीदी दिवस के दिन बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा एक कार्यक्रम कर उन्हें माल्यदान किया गया l

IMG 20240323 WA0010

यहां इस मौक़े पर राज्य के मंत्री मलय घटक, नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चट्टर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दिन बारी बारी से सभी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं माल्यदान किया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज इतने वर्षो बाद भी हम उन्हें याद करते हैं, उनके त्याग और बलिदान को हम भुला नहीं पाएंगे। इतने कम उम्र में जो उन्होंने जो किया वह हम सब के लिए प्रेरणादायक है।

ghanty

Leave a comment