City Today News

monika, grorius, rishi

आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में डाबर गांव में तनाव, आरोपी गिरफ्तार

सालानपुर : आदिवासी समुदाय की नौ वर्षीय बच्ची को गांव के ही 72 वर्षीय व्यक्ति ने बुलाया और तरह-तरह का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा। इस आरोप पर आदिवासी समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये और लड़की के परिजन और गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने आरोपी व्यक्ति के घर के आसपास भारी विरोध प्रदर्शन किया l स्थिति हिंसक होने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, बाद में पुलिस ने किसी तरह आरोपी को आक्रोशित आदिवासियों के कब्जे से छुड़ाया l पूरी घटना की लिखित शिकायत सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर पुलिस चौकी में दर्ज करायी गयी l पुलिस ने डाबर गांव के सुबोध महता (72) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l समुदाय के नेता जॉयस हसदा ने कहा कि आठ साल की लड़कि के साथ दुष्कर्म किया गया है l ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l लड़की को गांव के एक मंदिर में ले जाया गया और दरवाजा बंद कर कई दिनों तक उसके साथ दुराचार किया गया। लड़की की सहेली ने अपने ट्यूशन टीचर को इसकी जानकारी दी, तो ट्यूशन टीचर ने घर वालों को इसकी जानकारी दी l घर के लोग और गांव वाले सभी उसके घर गए और आरोपियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई l परिवार सहित ग्रामवासियो की मांग है आरोपी को कठोर सजा दी जाये l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment