City Today News

monika, grorius, rishi

दिल्ली सी एम की होली रिमांड रूम में कटेगी, ईडी ने लिया 6 दिन का रिमांड

arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री की होली ईडी के रिमांड रूम में कटने वाली है।आज से ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ईडी की रिमांड पर जाने से पहले केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने एलान किया है कि वह आज सुबह 10 बजे ईडी के खिलाफ कुछ बड़े खुलासे करेंगी। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्हें अदालत ने छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया और अब 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल ने रिमांड पर जाने से पहले कहा था कि वह ही सीएम रहेंगे, पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
वहीं आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ख़बर पाई जा रही है की अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक पर शिकंजा कस लिया है।l हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि श्री सिंह के घर पर किस मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है। वैसे राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी से आप पार्टी को लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा l उनके वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी l
वंही शनिवर को पोर्टल चैनल की खबरों से पता चला है की दिल्ली में मंत्री और आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग यह जान चुके हैं कि भाजपा की सरकार समूचे विपक्ष के नेताओं को निपटाने और जेल में पहुंचाने में लगी है l भारत रूस का रास्ता अपना रहा है l रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जिस तरह पूरी विपक्ष को खत्म कर के एकछत्र राज बनाया वही चीज बांग्लादेश, पाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया के बाद भारत में देखने को मिल रही है l हमारे चार शीर्ष नेता जेल में फर्जी मामलों के तहत बंद हैं l
दूसरी ओर दिल्ली की ही मंत्रीऔर आप नेता आतिशी की ने शनिवार (23 मार्च, 2024) को आरोप लगाया कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में शराब घोटाले का आधिकारिक मनी ट्रेल मिल गया है l सारा पैसा बीजेपी के खाते में है l ऐसे में पार्टी चीफ जेपी नड्डा को गिरफ्तार किया जाए l उन्होंने इसके अलावा दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बीजेपी का दाहिना हाथ है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment