City Today News

आसनसोल से BJP का टिकट लौटाने के बाद दिल्ली पहुंचे पवन सिंह, जेपी नड्डा से की मुलाकात

IMG 20240304 WA0077

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन भोजपुरी कलाकार ने वहां से चुनाव लड़ने से असमर्थता प्रकट कर दी l बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह अब दिल्ली पहुंच गए हैं l

IMG 20240228 WA0164 2

यहां उन्होंने आज सोमवार, 4 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की l बता दें कि बीजेपी ने शनिवार 2 मार्च को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में पवन सिंह का भी नाम था l

IMG 20240228 WA0163 26

आसनसोल सीट से टिकट मिलने पर पवन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी जताया था l लेकिन इसके 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया l

IMG 20240228 WA0139 21

इससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई है l आसनसोल लोकसभा में जो भी उम्मीदवार होगा उसके लिए लड़ाई और ज्यादा बड़ी हो गई है क्योंकि पवन सिंह के मैदान छोड़ने को टी एम सी ने मुद्दा बना लिया है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment