भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन भोजपुरी कलाकार ने वहां से चुनाव लड़ने से असमर्थता प्रकट कर दी l बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह अब दिल्ली पहुंच गए हैं l
यहां उन्होंने आज सोमवार, 4 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की l बता दें कि बीजेपी ने शनिवार 2 मार्च को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में पवन सिंह का भी नाम था l
आसनसोल सीट से टिकट मिलने पर पवन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी जताया था l लेकिन इसके 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया l
इससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई है l आसनसोल लोकसभा में जो भी उम्मीदवार होगा उसके लिए लड़ाई और ज्यादा बड़ी हो गई है क्योंकि पवन सिंह के मैदान छोड़ने को टी एम सी ने मुद्दा बना लिया है l