मुख्यमंत्री के जिला दौरे से पहले भूपति नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा और बम बनाने का मसाला बरामद किया है l पुलिस ने करीब 17 किलो विस्फोटक बरामद किया l पुलिस ने कई बैग बम बनाने के उपकरण भी बरामद किये l
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के मानिक जोड़ गांव से भारी मात्रा में बम बनाने के मसाले और उपकरण बरामद किये गये l गांव के धान के खेत से पटाखा, बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किये गये l
इन वस्तुओं के अलावा, पुलिस ने कई अग्निशामक यंत्र भी बरामद किए गए । पुलिस को आशंका है कि बरामद बारूद से सैकड़ों बम बनाये गये होंगे l ज्ञात हो कि भूपति नगर थाने के नदुविला में हुए विस्फोट में तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी l
मुख्यमंत्री के जिला दौरे से पहले इतनी बड़ी मात्रा में बम बनाने के उपकरण की बरामदगी इसीलिए महत्वपूर्ण है। जिससे पुलिस काफ़ी सतर्क हो गई है l