City Today News

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के मानिक जोड़ गांव से भारी मात्रा में बम बरामद

IMG 20240304 145056

मुख्यमंत्री के जिला दौरे से पहले भूपति नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा और बम बनाने का मसाला बरामद किया है l पुलिस ने करीब 17 किलो विस्फोटक बरामद किया l पुलिस ने कई बैग बम बनाने के उपकरण भी बरामद किये l

IMG 20240228 WA0116 21

भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के मानिक जोड़ गांव से भारी मात्रा में बम बनाने के मसाले और उपकरण बरामद किये गये l गांव के धान के खेत से पटाखा, बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किये गये l

IMG 20240228 WA0139 20

इन वस्तुओं के अलावा, पुलिस ने कई अग्निशामक यंत्र भी बरामद किए गए । पुलिस को आशंका है कि बरामद बारूद से सैकड़ों बम बनाये गये होंगे l ज्ञात हो कि भूपति नगर थाने के नदुविला में हुए विस्फोट में तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी l

IMG 20240304 145112

मुख्यमंत्री के जिला दौरे से पहले इतनी बड़ी मात्रा में बम बनाने के उपकरण की बरामदगी इसीलिए महत्वपूर्ण है। जिससे पुलिस काफ़ी सतर्क हो गई है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment