City Today News

monika, grorius, rishi

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल शाखा कि ओर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 में यात्रियों को शीतल पेय जल वितरण

IMG 20240424 WA0039

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आसनसोल रेल मंडल के सहयोग से प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सचिव संदीप दारूका ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल के अनुरोध पर आसनसोल प्लेटफार्म संख्या दो पर विभिन्न रेल गाड़ियों के यात्री एवं आम लोगों यात्रियों को इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा निशुल्क ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। जैसा कि सभी जानते हैं आसनसोल में फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है।इस वजह से ठंडे पानी की जरूरत गर्मी के समय में अक्सर देखने को मिलती है, ऐसी परेशानी से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने रेल प्रशासन के साथ मिलकर यह कदम उठाया श्री दारूका ने यह भी बताया कि ऐसी अस्थाई कैंप विभिन्न प्लेटफार्म पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सहयोग से आने वाले कुछ दिनों तक चलता रहेगा, जिससे की रेल में सफर कर रहे यात्रियों को ठंडा पानी का आनंद मिल सके। इस अवसर पर आसनसोल रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीके शर्मा,सीटीआई (टिकट जांच) देवासी चक्रवर्ती, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य श्री प्रमोद सिंह सीटीआई आसनसोल श्री तनु दत्ता एवं आसनसोल स्टेशन के प्रबंधक ए राजा रेल मंडल की ओर से उपस्थित थे, वहीं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से शाखा के सचिव संदीप दारूका ,वरिष्ठ सदस्य एवं अमृत धरा प्रकल्पा के संयोजक अभिषेक केडिया, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक युवा सदस्य विनय मीहारिया, समाजसेवी अरुण अग्रवाल(वर्णपुर),युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री सुजीत गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment