City Today News

monika, grorius, rishi

एक दिन बारिश के बाद बदन झूलसा देनेवाली गर्मी का जारी रहेगा प्रकोप, आसनसोल सहित 5 जिलों में रेड अलर्ट

weatherg

गर्मी अब अपना विकराल रूप दिखाने लगी है l मौसम विभाग ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है l ये जिले हैं झारग्राम, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा और पश्चिमी बर्दवान। यँहा लू चलने को लेकर चेतावनी जारी कि गई है l इस चेतावनी ने जांहा चुनाव आयोग की मुस्किले बढ़ा दी है वंही मुख्य दलों कि चिंता भी बढ़ गई है l गर्मी का आलम यही रहा तो मतदान में कमी आएगी l वंही प्रचार के लिए किये जा रहें बड़े सभाओ में भीड़ भी कामेगा l

IMG 20240425 WA0006

वैसे शहर का आलम ये है की, 10 बजने के बाद सड़को पर निकलना दुभर हो गया है l कुछ लोग जरुरी कार्य के लिए निकल रहें तो मुँह को पूरी तरह ढँक कर l और सरबत, डाभ पानी, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, ईख रस, कि दुकानों में लोगों को देखा जा रहा है l ट्रैफिक पुलिस को इतने कड़े धूप में भी मुस्तेदी से कार्य करने पड़ रहें है l सी एम ओ एच ने कहा है कि फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने कि गुंजाईश नहीं है l हमलोग अलर्ट है सभी तरह कि तैयारियां कर ली गई है l

IMG 20240425 WA0001

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि जरुरी हो तभी घर से निकले, शरीर पूरी तरह से ढक कर निकले और पानी पूरा पेट भर पिए, जांहा भी जाये पानी, छाता, टोपी साथ रखे l दो दिन आगे हुई बारिश ने 2 दिन तो शहर के लोगों को राहत दी थी किन्तु आज फिर से गर्मी प्रचंड रूप लेने से लोग हल्कान परेशान है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment