City Today News

monika, grorius, rishi

चीनाकुड़ी गोलिकांड में 2 गिरफ्तार, एजेंट ने दी थी सुपारी

IMG 20240424 171306

कुल्टी के चीनाकुड़ी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक उमाशंकर चौहान हत्याकांड में पुलिस ने उमाशंकर चौहान के एजेंट शिवनाथ रजक और हत्या को अंजाम देने वाले दीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि शिवनाथ उमाशंकर की कंपनी में लोन की वसूली का काम किया करता था लेकिन जो पैसे वसूले जाते थे उसका एक बहुत बड़ा हिस्सा वह उमाशंकर तक पहुंचने नहीं देता था लेकिन जब उमाशंकर को इस बात का पता चला तो शिवनाथ ने उमाशंकर को हमेशा के लिए इस दुनिया से हटाने की योजना बनाई सूत्रों के अनुसार शिवनाथ ने दीप बावरी को इस काम के लिए सुपारी दी 15 अप्रैल को चीनाकुड़ी इलाके के माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मालिक उमाशंकर चौहान की उनके ही कार्यालय में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी की पुलिस ने दोनों आरोपी शिवनाथ और दीप को अदालत में पेश किया

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment