कुल्टी में तृणमूल का अंतरकलाह, एक दूसरे पर छीटाकशी का दौर शुरू

कुल्टी में तृणमूल का अंतरकलह उभर कर सामने आ गया हैं l सोमवार कुल्टी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्या और पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया की वार्ड 63 के पार्षद सलीम अख्तर आज पूरे परिवार के साथ नदारद हैं किन्तु पार्टी उसका कोई खोज ख़बर नहीं ले रहा हैं l जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी सभी जगह घूमते हैं, लेकिन वार्ड 63 के लोगों का हाल जानने कभी नहीं पंहुचे l पार्टी के उच्च नेतृत्व ने भी कभी ये जानने की कोशिस नहीं की हैं की आखिर सलीम अख्तर कहां गया और क्यों चला गया l अख्तर हुसैन ने कहा आज कुल्टी में पार्टी हार्दिक रही इसका बढ़ा कारण यही हैं की हमलोग ग्रास रुट से दूर होते जावराहे हैं l आज कुल्टी में एक भी यूनियन नहीं हैं l खुद चेयरमैन के वार्ड में हार हुई हैं l वंही बिमान आचार्या ने भी अख्तर हुसैन के बातो का समर्थन किया हैं l इधर चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा की ऐसे लोगों के बातो को वो गुरत्व नहीं देते l उन्होंने ख़बर की हैं जो व्यक्ति पूरे परिवार के साथ कंही चला गया हैं उसका ख़बर किससे पता करें l वंही अपने वार्ड में पीछड़ने की बात पर उन्होंने कहा वो अपने वार्ड में लोकसभा और विधानसभा दोनों में बढ़त दिये हैं l में तृणमूल कर्ता हु तृणमूल में रहकर बीजेपी नहीं करता l दूसरी तरफ आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वाशिंमूल हक़ ने कहा हमलोग सब ख़बर रख रहें जोलोग ऐसे आरोप लगा रहें उन्हें नहीं पता हैं की ज़ब आप किसी की ओर एक उंगकी उठाते हैं तो बाकि के चार ऊँगली आपके तरफ उठती हैं इसलिए अपना काम देखें की उन्होंने पार्टी के लिए क्या किया हैं बाकि वार्ड 63 में पार्षद नहीं होने के बाद भी वंहा के विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आई हैं l

ghanty

Leave a comment