City Today News

चोरी करने गये 2 युवकों की सीआईएसएफ ने कि पिटाई, एक की मौत

कुल्टी थाना क्षेत्र के इस्को फैक्ट्री में चोरी करते पकड़े गए युवकों की पिटाई करने का आरोप सीआईएसएफ पर लगा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि कुछ बदमाश फैक्ट्री में चोरी करने गए थे l दो को सीआईएसएफ ने पकड़ लिया और उसकी बेदम पिटाई की, पिटाई से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ख़बर पा कर कुल्टी थाना की पुलिस आयी और गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया l इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई l स्थानीय लोगों में गुस्स फुट पाडा, लोगों ने आई एस पी कारखाना गेट के सामने और कुल्टी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया l लोगों ने घायल युवक का बयान देते वीडियो दिखाया जिसमे घायल युवक ने साफ कहा है की वे लोग चोरी करने गये थे, वंहा 9/10 सीआईएसएफ ने हमदोनो को पकड़ा और पिटाई कर बाहर लाकर फेक दिया l लोगों का कहना है यदि इन लोगो ने चोरी किया था तो इसे पुलिस के हवाले करना चाहिए ऐसे पीट कर जान लेने का अधिकार किसने उन्हें दिया है l मृत युवक का नाम विक्की रविदास (30) बताया जा रहा है l वंही इस घटना को लेकर भाजपा के कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने भी प्रदर्शन किया उन्होंने भी कहा ये अन्याय है युवक चोरी करते पकड़ा भी गया तो उसे कानून के हवाले करना चाहिए नाकि खुद फैसला करना चाहिए l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment