City Today News

वेतन बढ़ाने सहित कई दफा मांगो को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

पिनेकल नामक स्टील पाइप फैक्ट्री जोकि बाराबनी थाना क्षेत्र के भनोड़ा कोलियरी से सटे इलाके में स्थित है उसके गेट के सामने मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया l मजदूरों की शिकायत है कि वे लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन पीएफ, ईएसआई नहीं मिल रहा है l फैक्ट्री मालिक से वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया गया, लेकिन मालिक ने कुछ भी मानने से इनकार कर दिया। फैक्ट्री मालिक द्वारा उनकी मांगें पूरी न करने पर मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया l उन्होंने कहा, अगर हमारी यह मांग नहीं मानी गयी तो हम फैक्ट्री को अनिश्चित काल के लिए बंद रखेंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment