कल्यानेश्वरी : कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस ने एकबार फिर बड़ी कमयाबी हासिल कि और लोगों का भरोसा जीता l दरअसल मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में आसनसोल के कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी की पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया l जिसमें चोरी के कई मोबाइल फोन, हेडफोन, दो कैमरा, एक लैपटॉप भी शामिल है l पकडे गये चार जानो का नाम अर्जुन सोरेन, सोनु हांसदा, राजेश बरनवाल, विनीत कुमार साव है l चारो जन झारखंड के रहनेवाले बताये जा रहे हैं l पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी कि घटना का समाधान करने से व्यवसाई ने खुशी जाहिर कि है l