City Today News

तीन थानो कि व्यापक पुलिस कि अभियान

सलानपुर : आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान l पुलिस की एक बड़ी टीम ने दो घरों पर छापेमारी की है l पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह कार्रवाई दुर्गापुर में करोड़ों रुपये की डकैती मामले से जुड़ी है l सालानपुर थाना क्षेत्र के पिठाकेयारी इलाके में व्यवसायी पृथ्वीराज जयसवाल और रूपनारायणपुर के सडन कॉलोनी में व्यवसायी अजय दास के घर पर बड़े पैमाने पर पुलिस की छापेमारी हुई l इस दिन दुर्गापुर थाना, सालानपुर थाना और रूपनारायण चौकी की पुलिस ने इन दोनों व्यवसायियों के घर पर छापेमारी की l इतनी बड़ी संख्या में पुलिस को देख स्थानीय लोगों में भी उत्सुकता देखि गई है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment