• nagaland state lotteries dear

मधाईचक में चाय की दुकान में लगी आग, दुकान मालिक ने आग लगाने का लगाया आरोप

IMG 20240308 WA0007

सलानपुर थाना क्षेत्र के मधाईचक गांव के पास सामडी बाइपास रोड के किनारे एक चाय की दुकान में आग लग गयी l जिसे लेकर लोगों में अफरातफरी मच गई l स्थानीय लोग डरे हुए थे l इस घटना को लेकर दुकान मालिक काजोल बाउरी ने बताया कि बीती रात दुकान बंद कर वो अपने घर चले गए थे l रात 12 बजे किसी ने फोन कर जानकारी दी कि दुकान में आग लग गई है l उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने दुश्मनी के कारण चाय की दुकान में आग लगा दी है l इसके परिणामस्वरूप कुर्सियां, मेज, चाय बनाने के बर्तन और आस पास के कई पेड़ जल गए। इसके पहले दुकान में चोरी भी हुई थी l पहाड़ गोड़ा पुलिस कैंप मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है l

ghanty

Leave a comment