हॉकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार, कोर्ट में चालान

IMG 20240308 131422

दो दिन पहले आसनसोल स्टेशन के 7 नम्बर प्लेटफार्म पर हॉकर की हत्या के मामले में आज एक युवक को गिरफ्तार किया गया l
शुक्रवार के दिन आसनसोल नार्थ थाना ने मोहमद गुडडू नाम के अपराधी को पकड़ कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया। मोहमद गुड्डू पर कत्ल का आरोप है। रेल हॉकर मोहमद वासिम उर्फ सोनू को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था l आसनसोल रेल स्टेशन के 7 नंबर प्लेटफार्म के बाहर, कई हॉकर और तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी हॉकर यूनियन ने कत्ल के खिलाफ अंदोलन किया था l पुलिस पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दबाव था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ghanty

Leave a comment