• nagaland state lotteries dear

विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार के प्रयास से नियामतपुर इस्को रोड के मोड़ में बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी का आदमकाय मुर्ती स्थापित करने का कार्य शुरू

IMG 20240302 155611

कुल्टी के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार जी द्वारा एससी समाज को किया गया वादा आज पुरा किया जा रहा है । विधायक जी ने चुनाव के समय एससी समाज को वादा किये थें कि कुल्टी विधानसभा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी का आदमकाय मुर्ती की स्थापना किया जायेगा जो आज सेल बर्नपुर के सहायता से नियामतपुर इस्को रोड के मोड़ में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है l

IMG 20240228 WA0139 9

इसी के तहत बर्नपुर सेल के अधिकारी उक्त स्थान का दौरा किया एवं मुर्ती जल्द से जल्द लगाने का कार्य को पुरा करने का भरोसा दिया। इस कार्य के लिए एससी समाज के लोगों द्वारा कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार को धन्यवाद किया गया ।

ghanty

Leave a comment