
अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 1 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये l छिनतई की यह घटना दुर्गापुर के बेनाचट्टी में शनिवार को घटी l दुर्गापुर स्टील के पूर्व कर्मचारी ज्योतिष दास, ट्रंक रोड, दुर्गापुर के निवासी हैं।

शनिवार की दोपहर उन्होंने घर के काम के लिए बेनाचट्टी स्थित एक सरकारी बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाले। बैग से पैसे निकालते वक्त एक शख्स उससे कहता है कि आपके कुछ पैसे सड़क पर गिर गए हैं l

वे पलटकर कहते हैं कि वह पैसा उनका नहीं है, उसे बैंक में लौटा दो। इस बातचीत के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने देखा कि उनके बैग में रखे 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हो गए l इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर आयी l इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई l