• nagaland state lotteries dear

माकपा की प्रथम चरण की सूची जारी, जमुड़िया की जहांआरा आसनसोल से प्रत्याशी

Jahanara Khan

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मकपा ने प्रथम चरण की लिस्ट जारी कर दी है l लेफ्ट के पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची को गुरुवार शाम को जारी किया गया l विमान बोस ने कुल 16 नामों की घोषणा की l इस लिस्ट में आसनसोल के प्रार्थी का नाम भी शामिल है। जामुड़िया की पूर्व विधायक जहांआरा खान को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा और नाम इस प्रकार है
कोलकाता दक्षिण-सैरा शाह हलीम,
जादवपुर-सृजन भट्टाचार्य,
कूच बिहार- नीतीश चंद्र रॉय (कोच बिहार),
जलपाईगुड़ी – देबनाथ बर्मन, बालुरघाट-जोदेव निर्णय (आरएसपी),
कृष्णानगर-एसएम सादी,
दमदम – सुजन चक्रवर्ती,
हावड़ा- सब्यसाची चटर्जी, श्रीरामपुर-दीपसीता धार,
हुगली – मनोदीप घोष,
तामलुक- सायन बनर्जी, मेदिनीपुर – बिप्लब भट्ट (सीपीआई),
बांकुरा- नीलांजन दासगुप्ता, बिष्णुपुर- शीतल कैवर्त,
बर्दवान पूर्व-नीरज खान

ghanty

Leave a comment