पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री, टी एम सी सुप्रीमो ममता बनर्जी के सर पर गंभीर चोट लगी है। उनको अपने घर में गिर जाने से चोट लगने की ख़बर पाई जा रही है। घटना के वक़्त टीएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी घर में ही उपस्थित थे l उनको एस एस के एम अस्पताल में भर्ती किया गया है l जहां उनका 8 डॉक्टरों की टीम देख रेख कर रही है। फिलहाल उनके सर से जो रक्त निकल रहा था उसे बंद करने में डॉक्टर्स सफल हुए है l अभी हालत ठीक बताई जा रही है l उन्हें व्हील चेयर में अस्पताल के दूसरे ब्लॉक में विभिन्न जांच के लिए ले जाया जा रहा है।