आशीष घोष स्मृति फाउंडेशन की तरफ से पहली बार रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्त दान शिविर अधिवक्ता सह फाउंडेशन के चेयरमैन इंद्रनील घोष ने अपने पिता की स्मृति में आयोजित की है l उन्होंने कहा कि अपने पिता की याद में इस फाउंडेशन की शुरूआत की है l यह पहला रक्तदान शिविर है जिसे हमने आयोजित किया है। भविष्य में और भी सेवामूलक़ कार्य करते रहने का लक्ष्य रखा है। यहां रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से पूर्व मेयर जीतेन्द्र तिवारी पंहुचे, जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि गर्मी में अक्सर रक्त की कमी से ब्लड बैंक जूझता है। ऐसे समय में इस फाउंडेशन द्वारा यह कार्य किया जाना सराहनीय कार्य है l मेरी शुभेच्छा है कि फाउंडेशन भविष्य में लोगों के हित में और भी बड़े कार्य करे।