• nagaland state lotteries dear

आसनसोल स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा बॉलीबाल नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन

IMG 20240303 WA0022

आसनसोल स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी आसनसोल स्टेडियम पोलो ग्राउंड में बॉलीबाल नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l इस टूर्नामेंट में 8 टीम ने हिस्सा लिया l आसनसोल, रानीगंज, निघा, दुर्गापुर, चित्तरंजन के टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l

IMG 20240228 WA0139 18

फाइनल मैच में चित्तरंजन ने 2:1:1 से अपकार गार्डन को हरा कर बिजय ट्राॉफी पार कब्ज़ा जमाया l आसनसोल सबडिविजन स्पोर्ट एसोसिएशन बॉलीबाल के अध्यक्ष जितेन श्रीवास्तव ने सभी को आभार व्यक्त् किया l यँहा मुख्य रूप से आसनसोल सबडिविजन स्पोर्ट एसोसिएशन के जॉइंट सीक्रेटरी तुहिन मुख़र्जी, जॉइंट सीक्रेटरी उत्तपल राय चौधरी, कब्बडी चेयरमैन पवन गुडगुडीया, क्रिकेट सीक्रेटरी दिबेंडू दत्ता, रामनाथ तिवारी, दिनेश प्रसाद, अमर सिंह, सुकेन बनर्जी, विनय मिश्रा, श्याम मुख़र्जी, नीमय सरकार उपस्थित थे l आसनसोल स्पोर्ट ऑफिसियल पुरे मैच का संचालन किये l खेल के अंत में सभी विजेता को प्राइज दिया गया l और एसोसिएशन कि तरफ से 23 फ़रवरी को कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा l यँहा से बिजई प्रतिभागी डिस्ट्रिक्ट लेबल से खेलेंगे l

ghanty

Leave a comment