आशीर्वाद फाउंडेशन अपना 14वां वर्षपूर्ति पर एक कार्यक्रम कर जश्न मनाया l इस फाउंडेशन की शुरुआत 2010 में हुई थी किन्तु 2014 में एडीपीसी के साथ मिलकर कार्य कर रही है l यह फाउंडेशन नशा मुक्त समाज बनाने के संकल्प के तहत कार्य करती है l
आशीर्वाद फाउंडेशन के सेक्रेटरी सौम्या साधु ने कहा कि संस्था का फाउंडेशन डे 31 जून है किन्तु किसी कारणवश हमलोग आज ये दिन सेलिब्रेट कर रहें है l हमारा एक ही उद्देश्य है नशा मुक्त समाज बनाना l इस दिशा में हम एडीसीपी के साथ मिलकर कई नशा के एडिक्त लोगों को सही रहा दिखाया है l आज वेलोग भी इस कार्यक्रम में शामिल है जिन्हे नशा से आजादी मिली है l