City Today News

monika, grorius, rishi

रानीगंज के बाद आसनसोल मोहिशीला में गोली चला, कार छीनकर फरार अपराधी

IMG 20240609 143630

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिसीला के चक्रवर्ती मोड़ पर गोली मारकर चार पहिया वाहन लूटने की घटना से इलाके तनावपूर्ण स्थिति l बताया जा रहा है कि चार चक्का गाड़ी में सवार दो लोग कंही जा रहें थे तभी 4 लोग आये और उन्हें गाड़ी से कंही ले जाने को कहा इनलोगो ने जब इनकार किया तों ड्राइव कर रहें युवक के पांव में उन्होंने गोली चला दिया l वंही पास बैठे युवक के हाथ में भी गोली लगे है l दोनों से कार छीनकर वे छिंतईबाज़ फरार हो गये l स्थानीय लोगों ने उन घायलो को जिला अस्पताल पंहुचाया l

IMG 20240609 WA0063

घटना कि ख़बर पां कर साउथ थाना पुलिस पंहुची और तफ्तीस में जुट गई है l आपको बता दे उससे कुछ ही देर पहले रानीगंज में डकैतो ने डकैती कि घटना को अंजाम देने कि कोशिस कि क़िब्तू नकाम रहें l लोगों को आशंका है कि पोलीस से बचने के लिए वही अपराधी यँहा कार छिंतई कि हो l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment