आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिसीला के चक्रवर्ती मोड़ पर गोली मारकर चार पहिया वाहन लूटने की घटना से इलाके तनावपूर्ण स्थिति l बताया जा रहा है कि चार चक्का गाड़ी में सवार दो लोग कंही जा रहें थे तभी 4 लोग आये और उन्हें गाड़ी से कंही ले जाने को कहा इनलोगो ने जब इनकार किया तों ड्राइव कर रहें युवक के पांव में उन्होंने गोली चला दिया l वंही पास बैठे युवक के हाथ में भी गोली लगे है l दोनों से कार छीनकर वे छिंतईबाज़ फरार हो गये l स्थानीय लोगों ने उन घायलो को जिला अस्पताल पंहुचाया l
घटना कि ख़बर पां कर साउथ थाना पुलिस पंहुची और तफ्तीस में जुट गई है l आपको बता दे उससे कुछ ही देर पहले रानीगंज में डकैतो ने डकैती कि घटना को अंजाम देने कि कोशिस कि क़िब्तू नकाम रहें l लोगों को आशंका है कि पोलीस से बचने के लिए वही अपराधी यँहा कार छिंतई कि हो l