City Today News

monika, grorius, rishi

बरसात को देखते हुए सभी हाई ड्रेन और गरुई नदी की सफाई को लेकर आसनसोल नगर निगम में बैठक

IMG 20240531 175435

बरसात का मौसम अब लगभग आ चूका है, जिसे लेकर आसनसोल नगर निगम में एक उच्चस्तरीय बैठक की गई l इस बैठक की अध्यक्षता उप मेयर वसीम उल हक़ ने की l बैठक में बोरो चेयरमैन उत्यपल सिन्हा, पार्षद गोपा हालदार, रीना मुख़र्जी, एस एम मुस्तफ़ा सहित आसनसोल नगर निगम के सेनेटरी विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे l बैठक में आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में बरसात से पहले सभी ड्रेनों की साफ सफाई सहित रेल पर स्थित गुरु नदी की साफ सफाई को लेकर परिचर्चा की गई l बैठक के बाद उप मेयर वसीम उल हक ने कहा कि प्रतिवर्ष बरसात के मौसम से पहले इलाके में साफ सफाई और गरुई नदी की साफ सफाई की जाती थी किंतु इस वर्ष चुनाव होने के कारण अंचार संहिता लागू थी, जिस कारण साफ सफाई का कार्य शुरू नहीं किया गया l इसे लेकर ही आज चर्चा की गई और नए टेंडर की बात की गई ताकि जल्द से जल्द साफ सफाई का कार्य संपन्न किया जा सके l साथ ही उन्होंने कहा कि, इलाके के लोगों को भी जागरूक होना होगा l कोई अपने घर का कार्य करवा रहा है, तो घर के सारे कचरा नदी में फेंक दे रहे हैं l जिस कारण आने वाले बरसात के दिनों में उन्हें ही कष्टों का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने लोगों से अपील की की घर का कचरा नदी नालों में ना फेक, उन्हें एकत्रित कर एक जगह रखें और नगर निगम को सूचित करें l नगर निगम में एक फीस जमा करने पर नगर निगम के कर्मचारी आपका कचरा आपके घरों से उठा लेंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment