आसनसोल : बकाया टैक्स सहित विभिन्न मानो को लेकर आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड की पार्षद आमना खातून मंगलवार आसनसोल नगर निगम पहुंची और उन्होंने अपने वार्ड के कुछ जरूरतमंद लोगों के लिए टैक्स में छुट को लेकर मेयर से बात की। इस बारे में पत्रकारों का जानकारी देते हुए पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान आलम ने कहा कि वह लोग मेयर विधान उपाध्याय से मिलने आए थे और 43 नंबर वार्ड के जिन लोगों का ज्यादा टैक्स बकाया हो गया है और जो टैक्स भरना चाहते हैं । उनको टैक्स में कुछ रियायत देने का अनुरोध किया। मेयर ने उनकी बातों को सुना और उन्होंने इस विभाग से संबंधित अधिकारी को अपने चेंबर में बुलाकर बातचीत की। उनको यह बताया गया कि अभी ऑनलाइन टैक्स का प्रावधान हो गया है। ऐसे में जो बकाया टैक्स है। उस पर कोई रियायत नहीं दी जा सकती है। हालांकि जो वर्तमान वित्तीय वर्ष का टैक्स है।उस पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा सकती है । उनको यह भी कहा गया कि लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह किया जा सकता है कि वह अपने टैक्स किस्तों में अदा करें। इसके साथ ही मोहम्मद इमरान आलम ने कहा कि वह कल भी मेयर विधान उपाध्याय से मिलने आए थे और उन्होंने पानी की समस्या और जल निकासी व्यवस्था आदि के बारे में भी बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में ताल पोखरिया और भगत पाड़ा में दो तालाब है। जहां पर छठ पूजा का आयोजन होता है और विसर्जन भी किया जाता है। लेकिन उन तालाबों की हालत काफी खराब है। उन तालाबों को ठीक करने के लिए मेयर से अनुरोध किया गया था। मेयर ने कहा कि यह काम बहुत जल्द कर लिया जाएगा। वहीं पानी की समस्या पर मोहम्मद इमरान आलम ने कहा कि क्योंकि इस साल बहुत ज्यादा गर्मी हो रही है। ऐसे में जलाशयों में पानी का स्तर बहुत कम हो गया है, जिससे यह परेशानी हो रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में किसी भी नागरिक को पानी के किल्लत नहीं होने दी जाएगी।