City Today News

monika, grorius, rishi

रानीगंज डकैती कांड में बिहार के सोनू सिंह को झारखंड से गिरफ्तार किया गया

IMG 20240611 WA0004

रानीगंज : रानीगंज में एक सोने की दुकान में डकैती के मामले में एक और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति का नाम सोनू सिंह बतया जा रहा र्है l उनका घर बिहार के सीवान में है l पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे सोमवार शाम झारखंड के गिरिडीह के सरिया से गिरफ्तार किया गया l उन्हें मंगलवार की सुबह धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आसनसोल होते हुए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया l उन्हें पीठ में कमर के ऊपर गोली मारी गयी थी l आज सुबह रानीगंज थाने की पुलिस ने आसनसोल कोर्ट में रानीगंज कांड में उसकी गिरफ्तारी दिखाते हुए जरूरी कागजात पेश किये l
दो दिन पहले पिछले रविवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे, 7/8 लुटेरों के एक समूह ने रानीगंज शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 या एनएसबी रोड के तारबंगला इलाके में एक सोने की दुकान पर हमला किया। पांच मिनट के ऑपरेशन में लुटेरों ने करोड़ों से ज्यादा के सोने के आभूषण लूट लिए l लेकिन बाहर निकलते वक्त उन्हें पुलिस की गोलीबारी का सामना करना पड़ता है l दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई l पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई l

IMG 20240611 WA0005

गिरफ्तार सोनू सिंह सबसे पहले हाथ में कार्बाइन लेकर दुकान में घुसा था l जाते समय पुलिस ने उनकी कमर में गोली मार दी। वह जमीन पर गिर जाता है, तभी उसके साथियों ने उसे मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और फरार हो गये l बाद में वे आसनसोल के मोहिशीला कॉलोनी आ गये, वहां एक युवक को गोली मार दी और उसका चारपहिया वाहन लेकर भाग गये l झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने रविवार की रात सरिया इलाके के जंगल से चार पहिया वाहन के साथ सूरज सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा l बाद में सोनू सिंह को कमर में गोली लगी मिली। उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया l
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज के रहने वाले सूरज सिंह और सीवान के रहने वाले सोनू सिंह रिश्तेदार हैं l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment