बीते दिनों आसनसोल वार्ड 22 में नवान्या कपरेटिव हाउसिंग कॉलोनी के सामने स्थानीय पार्षद के साथ कॉलोनी के लोगों साथ धक्का मुक्की होने से माहौल गर्मा गया था जिसे लेकर लोग तरह तरह की बातें करने लगे थे l आज कांग्रेस नेता प्रोसोंजीत पुईटूंडी जो उस कॉलोनी के सेक्रेटरी भी हैं, उनके साथ कॉलोनी के अन्य सदस्य आसनसोल नगर निगम पंहुचे l मेयर विधान उपध्याय के साथ एक बैठक की गई जंहा स्थानीय तृणमूल पार्षद सह बोरो चेयरमैन अनिमेष दास भी उपस्थि थे l दोनों पक्षो के साथ बैठक किया गाया l दोनों पक्षो ने अपनी अपनी बातें रखी l प्रोसोंजीत पुईटुंडी ने कहा की कलंकित घटना को लेकर मेने मेयर सहित मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा l हम लोग विरोध जताने के लिए सड़को में कूड़ा फेके थे किन्तु जिस तरह से स्थानीय पार्षद और उनके लोगों ने मारपीट किया यह निंदनीय हैं खैर मेयर साहब के सामने बाते हुई, तर्क भी हुआ अंत में मेयर साहब ने सफाई होणीसके लिए एक चिट्ठी देने को काहा, हमलोगो ने दे दिया हैं l उम्मीद हैं सफाई कर दिया जायेगा l उनलोगों ने मांग किया हैं की सफाई कराने के लिए 1000 रूपया देना होगा किन्तु आगे कभी नहीं देना पड़ता था l हाँ इस वर्ष हमलोगो ने 2500 रुपया दिया हैं l हमारे पास सेनेटरी सुपरवाईजर का सिग्नेचर किया हुआ दस्तावेज हैं l मेयर ने कहा हैं सुपरवाईजर को बुलाया जायेगा, उससे पूछा जायेगा ये पैसा उसने क्यों लिया हैं और किस विभाग में दिया हैं l पुईटुंडी ने कहा की मालूम नहीं नगर निगम इसे लेकर आगे क्या कदम उठाएगा, हमलोगो का बस एक ही मांग हैं हमें परिसेवा चाहिए l हमें परिसेवा नहीं मिलेगा तो हमलोग बोलेंगे ही विरोध जताएंगे ही l और वो जो उन्होंने कल किया वो पावर के जोर पर विरोध का गला दबाना चाहते हैं, ये संभव नहीं हैं l मेयर चेयरमैन के कहने पर हम सभी ने कहा हमारे से यदि भूल हुई तो हमें खेद उनलोगों से भी कहे वो भी खेद प्रकट करें l मेयर साहब ने कहा की उधर से भी ठीक नहीं हुआ इधर से भी ठीक नहीं हुआ हैं l दोनों पक्षो की गलती हैं l येसा दोबारा ना हो ये हमसब को कोशिस करना चाहिए l