City Today News

monika, grorius, rishi

ब्रिगेड जन गर्जन सभा में शामिल होने के लिए टी एम सी के नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में हुए रवाना

WhatsApp Image 2024 03 10 at 11.41.15 AM

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आज टी एम सी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आह्वान पर जन गर्जन सभा का ऐतिहासिक आयोजन होने वाला है, जिसे लेकर टी एम सी नेता और कार्यकताओं में उत्साह देखा जा रहा है। रविवार सुबह से ही आसनसोल स्टेशन में तृणमूल नेता कार्यकर्ता जुटने लगे। कोलकाता में आयोजित रैली के लिए आसनसोल स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों में सवार होकर तृणमूल छात्र युवा व अन्य कार्यकर्ता समर्थक रैली के लिए रवाना हुए। अभिनव मुखर्जी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता सुबह बिधान एक्सप्रेस तो कोई इंटर्सिटी एक्सप्रेस पकड़ कर ब्रिगेड के लिए रवाना हुए।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment