रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के दो वार्षिक चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने रोहित खेतान

रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की नयी कमेटी का गठन की घोषणा की गई । चुनाव समिति के चेयरमैन जुगल किशोर गुप्ता एवं निर्वाचन अधिकारी सपन लोयलका ने रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 2024 – 26 की कमेटी की घोषणा की ।

जिसके अनुसार अध्यक्ष प्रतिभाशाली युवा रोहित खेतान को बनाया गया है। महासचिव अरुमॉय कुंडू , संगठन सचिव शरत कनोडिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, वरीय उपाध्यक्ष मनोज केसरी, उपाध्यक्ष अनिल लुहारूवाला एवं दीपक जालान, संयुक्त महासचिव अजीत कयाल एवं राजेश गनेड़ीवाला रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 2 वर्ष की टीम में इन पदाधिकारीयों को शामिल किया गया है। इससे व्यवसाईयों में खुशी की लहर है।इस मौके पर अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि व्यवसाईयों के हित में हमेशा हमारी टीम के सदस्य काम करेंगे एवं रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नाम को और भी ऊंचा ले जाने का प्रयास करेंगे।

ghanty

Leave a comment