City Today News

monika, grorius, rishi

चुनाव परिणाम के बाद भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलुवालिया का प्रेसवार्ता, कहा ज्यादातर वार्डो में हम आगे

IMG 20240608 160209

शनिवार आसनसोल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलुवालिया ने हार के बाद पहली बार प्रेस वार्ता किया l आसनसोल भाजपा जिला कार्याालय में प्रेस वार्ता कर अहलुवालिया ने कहा कि इसबार जनता ने उन्हें वोट किया है लेकिन दो बिधानसभा में तृणमूल को बढ़त मिलने से हमें हार का सामना करना पड़ा l कुल 106 वार्डो में 70 वार्डो में भाजपा को बढ़त मिली है मात्र 30 वार्डो में तृणमूल आगे है और 6 में माकपा को बढ़त मिला है l तों हम कंहा हारे है, सिर्फ बाराबनी और पाण्डेश्वर में हम पीछे है और उसमे भी धांधली हुई है l उन क्षेत्रो के स्कूटनी के समय हमारे लोग को बैठने नहीं दिया गया l मतदान के समय हमारे एजेंट को ज्यादातर जगहों पर भगा दिया गया l हमने वंहा के प्रिसाईडिंग अधिकारी से बात कि तों पता चला वंहा 2 एजेंट थे l एक तृणमूल और एक निर्दलीय जो निर्दलीय थे उसको एक भी वोट नहीं पड़ा मतलब वो भी तृणमूल के ही लोग थे l इसके अलावा और भी कई आरोप उन्होंने लगाया, साथ ही रिजल्ट के बाद हो रहें हमला का भी जिक्र किया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment