दुर्गापुर: 2021 विधानसभा चुनाव के बाद उपद्रवियों ने दुर्गापुर के न्यू टाउनसीप थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर भाजपा के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी l इस घटना में तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर आरोप लगाते हुए भाजपा ने शिकायत की l इस बार उपद्रवियों ने बस कुछ ही दिनों का अंतराल पर इस पार्टी कार्यालय में दो बार आग लगायी है l शुक्रवार की रात दुर्गापुर में एक निजी फैक्ट्री के के अस्पताल के सामने बीजेपी के पार्टी कार्यालय में किसी ने आग लगा दी l इस बार शिकायत की उंगली उन अपराधियों की ओर है जिन्हें जमीनी स्तर पर तृणमूल की पनाह मिलती है l शनिवार को जैसे ही यह खबर सामने आई, बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक बीजेपी के पार्टी कार्यालय पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया l आरोप की सुई तृणमूल संरक्षण प्राप्त उपद्रवियों पर है l पुलिस हर रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर गश्त करती है, लेकिन इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सवाल उठाया कि आग लगने की यह घटना क्यों हुई l चुनाव बाद हिंसा के कारण दुर्गापुर में एक बार फिर अराजकता का माहौल है l कुछ दिन पहले ही दुर्गापुर पश्चिम के बीजेपी विधायक लक्ष्मण चंद्र घोडुई के दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना हुई थी l बदमाश विधायक के दफ्तर का कंप्यूटर प्रिंटर लेकर फरार हो गए थे, आलमारी तोड़ दी थी और अहम दस्तावेज और बीजेपी विधायक का आधिकारिक पैड भी लेकर चले गए थे l देखते ही देखते बदमाशों ने महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की l इस बार फिर बीजेपी के पार्टी कार्यालय को जलाने की घटना दुर्गापुर में हुई है l पूरे घटनाक्रम में भाजपा नेतृत्व ने आरोप की उंगली तृणमूल पर उठाया है l तृणमूल के नेता ने कहा भाजपा हार गयी है और झूठे जिला तृणमूल नेतृत्व पर गलत आरोप लगा रही है l कुल मिलाकर दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना इलाके में तनाव का माहौल है l