👉 18 नवंबर को टीम कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा व मुर्शिदाबाद जिलों का करेगी दौरा
कोलकाता : बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति का जायजा लेने चुनाव आयोग (EC) की उच्च स्तरीय टीम 18 नवंबर (मंगलवार) को कोलकाता आ रही है।
टीम में उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, प्रधान सचिव एसबी जोशी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल व मलय मल्लिक शामिल हैं। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।
सीईओ कार्यालय ने बताया कि दौरे में टीम कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा व मुर्शिदाबाद जिलों में एसआइआर की प्रगति की समीक्षा करेगी।
टीम कोलकाता उत्तर व दक्षिण व दक्षिण 24 परगना जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों व चुनाव पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।
बांटे गए 7.55 करोड़ से अधिक फॉर्म
बंगाल में शनिवार शाम 6 बजे तक 7.55 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों के वितरण का काम पूरा हो चुका है, जो लगभग 98.50 प्रतिशत है। मालूम हो कि अक्टूबर, 2025 की सूची के अनुसार बंगाल में मतदाताओं की कुल संख्या 7,66,37,529 है।
इस महीने के भीतर फॉर्म संग्रह प्रक्रिया पूरा करने का सख्त निर्देश
SIR को तेजी देने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने साफ कहा कि इस महीने के अंत तक SIR फॉर्म की कलेक्शन हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। CEO ने यह सवाल भी उठाया कि अब तक 100% फॉर्म वितरण क्यों नहीं हुआ। उन्होंने जिला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर आने वाली किसी भी समस्या को तुरंत निपटाया जाए।
BLO की सुरक्षा-सुविधा के तत्काल इंतजाम के निर्देश
चुनाव आयोग ने भी निर्देश दिया है कि फॉर्म की कलेक्शन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित होनी चाहिए। इसके दौरान मतदाताओं के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CEO ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को तुरंत संबोधित करें और समाधान सुनिश्चित करें।












