कुल्टी: श्री श्याम परिवार द्वारा खाटू श्याम के जन्म उत्सव पर एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत से पहले, बराकर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद, निशान यात्रा स्टेशन रोड से होकर बेगुनिया बाजार, बस स्टैंड, कुल्टी रानीतालाब, कॉलेज मोड़ से होते हुए नियामतपुर के श्री श्याम मंदिर तक पहुंची। यहां 51 श्रद्धालुओं ने खाटू वाले श्याम बाबा के मंदिर में निशान चढ़ाया।
नियामतपुर स्थित श्री श्याम मंदिर में सती मंदिर होने के कारण सती माता का भी जन्म उत्सव मनाया गया। मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने परिक्रमा की और मोरछड़ी से श्याम बाबा की सेवा की। स्थानीय भजन मंडली के साथ सभी श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के भजनों का आनंद लिया। वहां सवामनी का भोग प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया, जिसके बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण हुआ।
पैदल यात्रा के दौरान स्थानीय सामाजिक संगठनों ने पेयजल और नाश्ते की व्यवस्था की। इस अवसर पर शंकर नियोगी, कालू चौधरी, पप्पू सरैया, लाली शर्मा, सुभाष शर्मा, सौरव चौधरी, बलदेव रवानी, राजेश गाड़ोदिया, पप्पू शर्मा सहित कई महिलाएं भी उपस्थित रहीं।