कुल्टी, बीसीसीएल एरिया 12 के दामागोड़िया कोलियरी के बोडरा प्रोजेक्ट में नौकरी की मांग को लेकर जारी आंदोलन स्थानीय पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया और उत्पादन पुनः शुरू हो गया। उत्पादन को पुनः चालू कराने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जे. हुसैन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जहां कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्लेंदु दत्ता ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया।
इस मौके पर एजेंट देवाशीष चक्रवर्ती ने अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी की उपस्थिति में आश्वासन दिया कि पहले चरण में चार लोगों को नौकरी दी जाएगी, और पच्चीस लोगों की एक सूची मांगी गई है। यह सूची आउटसोर्सिंग कंपनी आरएस माइनिंग प्रोजेक्ट के मैनेजर को भेजी जाएगी, जहां से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग दो से ढाई महीने का समय लगेगा।
दो दिनों तक चले इस आंदोलन से बीसीसीएल को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। ठेका श्रमिकों के नेता कविराज ने बताया कि कुल्टी थाना के इंचार्ज कृष्लेंदु दत्ता के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया है। प्रशासन ने शुरुआत में 25 लोगों की सूची मांगी है, जो उन्हें सौंप दी गई है।
इस दौरान बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास, चौरंगी आउट पोस्ट के प्रभारी कार्तिक भुई, सांकतोड़िया फाड़ी के प्रभारी देबेंदु मुखर्जी और सीआईएसएफ के जवान भी उपस्थित थे।