City Today News

स्कूल वेन में लगी आग, बाल बाल बच्चे स्कूली बच्चे

चलती स्कूल वेन में लगी आग, बाल-बाल बचे छात्र l घटना आसनसोल के काकराशोल इलाके में मंगलवार सुबह 8 बजे हुई l प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया की काकराशोल इलाके में अचानक पुलकर में आग लग गई l चालक स्कूल गाड़ी से बाहर निकला, फिर चालक ने गाड़ी रोककर छात्रों को उतार दिया l कुछ देर बाद पुलकर में आग लग गयी l खबर पाकर कुल्टी थाने की नियामतपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है l हालांकि सभी छात्र सुरक्षित हैं।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment