City Today News

आसनसोल में एनआईए का छपा

आसनसोल में एनआईए का ऑपरेशन l केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह 8 बजे आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के दिसरगढ़ गांव स्थित एक घर पर छापेमारी की l सूत्रों के मुताबिक, एनआईए और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से मंगलवार सुबह से ठेका श्रमिक संगठन “अधिकार संगठन” के नेता सुदीप्त पाल के घर पर तलाशी अभियान चलाया l सुदीप्त पाल किराये के मकान में रहते थे l हालाँकि, इस ऑपरेशन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर कुल्टी थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment