City Today News

monika, grorius, rishi

चुनावी बॉन्ड का पूरा डाटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ

FB IMG 1711047227770

SBI ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी सारी जानकारी तय समय सीमा यानी 21 मार्च शाम पांच बजे से पहले ही सुप्रीम कोर्ट में उपलब्ध करा दी गई l

आखिरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के सामने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी सौंप दी है l इसके तहत सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई चेयरमैन द्वारा हलफनामा दिया गया है जिसमें इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी डिटेल मांगी थी l अब इस मसले पर और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है l असल में 18 मार्च को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बैंक को आदेश दिया था कि हर बॉन्ड का अल्फान्यूमेरिक नंबर और सीरियल नंबर, खरीद की तारीख समेत राशि के बारे में भी बताएं l

सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का पालन करते हुए एसबीआई ने कोर्ट के सामने सारी जानकारियां सबमिट कर दी हैं l सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि 21 मार्च की शाम 5 बजे तक SBI के चेयरमैन एक एफिडेविट भी दाखिल करें कि उन्होंने सारी जानकारी दे दी है l इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नियत समय से पहले ही सारी जानकारियां कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया l

FB IMG 1711047235515

अब बैंक ने जानकारी सार्वजनिक कर दी है कि किसने किस पार्टी को बॉन्ड के जरिए कितना चंदा दिया l इसके अलावा यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अब सार्वजनिक हो गई है l चुनाव आयोग ने एक लिंक ट्वीट किया है l

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि⁠ बैंक ने अब चुनावी बॉन्ड क्रेता का नाम, मूल्यवर्ग और विशिष्ट संख्या, बॉन्ड को भुनाने वाली पार्टी का नाम और पार्टी के बैंक खाते के अंतिम चार अंक दिए हैं. साथ ही ⁠इस हलफनामे में यह भी बैंक की तरफ से कहा गया है कि चुनावी बॉन्ड का कोई अन्य विवरण अब बैंक के पास नहीं हैl

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment