City Today News

कॉंग्रेस का 57 कैंडिडेट का नाम जारी, बंगाल में भी 9 लोकसभा से उम्मीदवार का नाम की घोषणा

IMG 20240321 WA0163

ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमिटी ने गुरुवार देश के कई राज्यों में कुल 57 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की नाम घोषणा कर दी l जिनमे पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम जारी किया है l इनमे रायगंज से अली इमरान रमज़, मालदा उत्तर से मुस्ताक आलम, मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी, जंगीपुर से मोहम्मद मूर्तजा हुसैन, बहरमपुर से अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टचार्या, पुरुलिया से नेपाल महतो, बिरभूम से मिल्टन राशीद और पुडूचेरी से वी भेईथीलिंगम है l पश्चिम बंगाल में कांग्रेस मकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment