सेव डेमोक्रेसी और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का राज्य नेतृत्व चुनाव के बाद हुए आतंक की जांच के लिए आज दुर्गापुर पंहुची । जिला तृणमूल नेतृत्व ने किसी भी हमले के आरोपों से इनकार किया है l कुछ दिन पहले दुर्गापुर के महुआ बागान और आइंस्टीन इलाके में सीपीआईएम के दो पोलिंग एजेंटों को परेशान किया गया था l एक के घर के अंदर खड़ी चार पहिया गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई, दूसरे सीपीआईएम कार्यकर्ता की बेटी की दुकान में उपद्रवियों ने आग लगा दी l
दो घटनाओं में आरोप की उंगली तृणमूल समर्थित उपद्रवियों की ओर उठी, चुनाव बाद हिंसा की इस घटना को देखने के लिए सेव डेमोक्रेसी संगठन के सदस्य और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के सदस्य आज दुर्गापुर आये l छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज दुर्गापुर के वार्ड नंबर 2 के महुआ बागान इलाके में सीपीआईएम नेता की बेटी की जली हुई सिलाई की दुकान का दौरा किया l जली हुई तीन सिलाई मशीनों को देखा और तीन नई मशीनें और कुछ वित्तीय मदद दान की l एक जरूरतमंद परिवार को सहयोग का संदेश दिया l