आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगीफंडी अंतर्गत सड़क संख्या 19 पर पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर के बगल से धनबाद जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल चालक ने नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना घाटी l युवक घायल हो गया l उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया! घायल व्यक्ति का नाम राजेश बाउरी (43) है l पता चला है कि वह बरिरा इलाके का रहने वाला है l दुर्घटना होने से कुछ देर के लिए जाम लग गई l मौक़े पर पुलिस पंहुची और स्थिति को समान्य किया l