रेड लाइट एरिया दिशा में धुमधाम से किया गया नववर्ष की स्वागत

आसनसोल नियामतपुर के दिशा रेड लाइट एरिया, लक्षिपुर में नववर्ष को लेकर आकर्षक सजावट की गई हैं l यंहा महिला दुर्बार समिति हो या दिशा जनकल्याण समिति या यंहा की लोकल दुकान हर जगह जगमगाहाट देखि जा रही हैं l सभी ने दुकान के सामने बेलून से सजाया हैं, वंही सड़के लाइटो से पट गई हैं l यू तो ये इलाका अपने रंगीन मिजाज के लिए जाना जाता हैं किन्तु नववर्ष के स्वागत में यंहा की रंगिनी लोगों को आकर्षित कर रहा हैं l

IMG 20250101 115304

यंहा की महिलाओं ने कहा की हम जाने वाले वर्ष की विदाई और आनेवाले साल का स्वागत धूमधाम से करते हैं l ऊपरवाले से दुवा करते हैं की जिस तरह ये वर्ष गुजरा हैं आनेवाला वर्ष और भी बेहतर हो l सभी का भला हो l उन्होंने सभी शिल्पांचल वाषियो को नववर्ष की सुभकामना दी l यंहा रंगबिरंगी लाइट और बेलून की सजावत से यंहा का माहौल खुशनुमा हो गया हैं l

ghanty

Leave a comment