City Today News

monika, grorius, rishi

दीनदहाड़े रानीगंज में डकैती, पुलिस ने कि फायरिंग

IMG 20240609 134209

दिनदहाड़े डकैती और फायरिंग कि घटना से दहल उठा रानीगंज । प्राप्त खबरों के अनुसार रानीगंज स्थित सेंको गोल्ड शोरूम में दिनदहाड़े डकैतों ने धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की इस दौरान फायरिंग भी की गई है। प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि लुटेरों ने गार्ड की बंदूक भी छीन ली थी पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की उन्होंने कहा कि वेलोग 5 कि संख्या में थे और उनपर पुलिस अधिकारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कि किन्तु वे लोग भागने में कामयाब हो गये बतया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी अकेले थे और वे लोग 5 l

IMG 20240609 134217

शोरूम के बाहर अज्ञात बाइक भी देखि गई है l बाहर खड़े एक चार पहिया वाहन में भी गोली लगने के निशान देखा गया l वंही शोरूम के बाहर खून के निशान भी दिखे है अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोलिबारी में कोई घायल हुआ है l निचे गिरी कई गोली के खोके बरामद हुआ है l इधर घटना कि ख़बर पा कर मौक़े पर तृणमूल नेता पंहुचे उन्होंने कहा रानीगंज में ऐसा पहले नहीं हुआ था l ऐसा पहली बार हुआ है हालांकि डकैत कामयाब नहीं हो पाये है l

उन्हें भागना पड़ा उनका कई सामान भी वे छोड़ कर भागे है l उनका बेग भी छूट गया है l पुलीस ने घटना के बाद सारे बार्डर लाइन पर नका चेकिंग में सुरक्षा बड़ा दी है और हर आने जानेवाले गाड़ियों कि सघन जाँच कि जा रही है l बाकि खबरें विस्तृत से कुछ देर प्राप्त होने ऒर डी जाएगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment