City Today News

monika, grorius, rishi

EVM पर ली चुटकी, पुराने फॉर्म में दिखे PM मोदी

modi

संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुना गया l संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बैठक को संबोधित किया l उन्होंने न सिर्फ बीते 10 साल में गठबंधन की सफलताओं और उपलब्धियों पर बात की जबकि विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा l नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को चुनाव के नतीजे आ रहे थे तो मैं काम में व्यस्त था l तब फोन आने शुरू हो गए तो मैं किसी से पूछा कि, आंकड़े तो ठीक है किंतु यह बताओ कि ई वीं एम जिंदा है या मर गया l क्योंकि यह लोग ( विपक्ष ) तय कर कर के बैठी थी कि लोकतंत्र खत्म हो गया है और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इनका विश्वास उठ चुका है l लगातार यह लोग ई वीं एम को गाली दे रहे थे l मुझे तो लगा था कि इस बार यह लोग ई वीं एम की अर्थी लेकर जुलूस निकालेंगे l लेकिन 4 जून रिजल्ट आने तक यह लोग सभी चुप हो गए l ई वीं एम ने इन लोगों की बोलती बंद कर दी l यही है भारत के लोकतंत्र की शक्ति l मुझे उम्मीद है कि आने वाले 5 सालों तक अब ईवीएम का रोना नहीं सुनने को मिलेगा l लेकिन जब 2029 की चुनाव लड़ने हम जाएंगे, तो पुनः यह लोग वही राग अलापेंगे l ऐसे में देश इन्हें माफ नहीं करेगा l मोदी ने अपने अंदाज में कहा कि INDI पहले डूब रहे थे, अब मुझे यह तेज़ गति से गर्त में जाते हुए दिख रहे हैं l साथियों INDI वाले देश के लोगों को समझ ही नहीं पाए l इनके चार जून के बाद जो व्यवहार रहा है उम्मीद करुंगा कि इन्हें ये संस्कार प्राप्त हो l यह वही लोग हैं जो अपने खुद के पार्टी के पीएम का अपमान करते थे l उनके फैसले के कागज को फाड़ देते थे l विदेशी मेहमान आ जाए तो कुर्सी तक नहीं होती थी l
इस बीच मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में पवन कल्याण कि तारीफ करते हुए कहा कि पवन नहीं आंधी है आंधी l उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, सामान्य मानवीय जीवन में सरकार की दखल जितनी कम हो, उतना काम करेंने का प्रयास करेंगे l उसी से लोकतंत्र की मजबूती है l आज के टेक्नोलॉजी के युग में हम बदलाव चाहते हैं l विकास का नया अध्याय लिखेंगे l गुड गवर्नेंस अध्याय लिखेंगे l जनता जनार्दन के विकास के नए अध्याय लिखेंगे और विकसित भारत के सपने को सरकार कर के रहेंगे l उन्होंने साफ कहा कि हम ना हारे थे ना हारें है l 4 जून के बाद हमारा जो व्यवहार रहा है l वह दिखता है कि हम जीत को पचना जानते हैं l कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल के बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को छू नहीं पाई l उन्होंने कहा कि 2014, 2019 और 2024 के कांग्रेस के सीटों को मिला भी दे तब भी इसबार हमें उससे ज्यादा सीटे मिली है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment