City Today News

पवन सिंह का फिर से हुआ आसनसोल में विरोध, उनके कार्यक्रम नहीं होने देने की दी गई धमकी

काली पूजा के उपलक्ष्य पर जमुड़िया विधानसभा के बहुला क्षेत्र में पावर स्टार पवन सिंह का आगमन होने जा रहा है l पवन सिंह ने एक वीडियो जारी कर यह संदेश दिया है कि जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह और उनके पुत्र प्रेमपाल सिंह के प्रयास से भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भजन पेश करने पवन सिंह आ रहे हैं l किंतु पवन सिंह और आसनसोल का लगता है गणना नहीं बैठ रहा, जैसे भाजपा द्वारा पवन सिंह के नाम घोषणा होने के बाद बवाल मचा था, ठीक वैसा ही बवाल अब उनके आने की ख़बर मात्र से मचने लगा है l बांग्ला पोखो के साधारण संपादक ने खुली चुनौती देते हुए वीडियो जारी कर दिया है l बांग्ला पोखो के गोर्ग चट्टोंपाध्याय ने कहा है कि बंगाली नारी को भोग का वस्तु समझने वाले पवन सिंह का कार्यक्रम बंगाल में नहीं होने देंगे l उन्होंने कहा कि बी जे पी ने हमलोगो के विरोध के बाद भले उन्हें नहीं हटाया किन्तु पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में अपना नाम वापस ले लिया था और आज तृणमूल के ही विधायक और उसके बेटे ने पवन सिंह को यंहा आमंत्रित किया है l हम किसी भी कीमत में ये कार्यक्रम नहीं होने देंगे, बांग्ला पोखो इसका पुरजोर विरोध करता है l उन्होंने ये भी कहा पश्चिम बर्दवान जिला में आज हिंदी भाषियों की इतनी जनसंख्या बढ़ गई है कि तृणमूल के विधायक को ऐसे पोर्न स्तरों को बुलाने पड़ रहें है l हाँ उन्होने पवन सिंह को पोर्न स्टार कह कर सम्बोधित किया है l आपको बता दें बांग्ला पोखो एक ऐसी संस्था है जो लगातार बंगाल में बिहारियों के विरोध में आग उगलती आई है l हालांकि पवन सिंह ने आपने वीडियो में कहा है कि वो यँहा भजन पेश करेंगे l किन्तु पवन सिंह का आगे भी ये कह कर विरोध किया गया कि उनके कई वीडियो एल्बम में बंगाल की महिलाओं को माल, सौतिन, कुछ आपत्तिजनक शब्दो से सम्बोधित किया गया है l बांग्ला पोखो का ये विरोध क्या रंग लाता है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा l वैसे कुछ जानकारों का कहना है कि पवन सिंह या कोई भी भोजपुरी कलाकारों ने बंगाली महिलाओं पर इसलिए भी ज्यादा ऐसे गीत बनाये है क्योंकि वंहा के ओर्केस्ट्रा में ज्यादातर बंगाल के ही कलाकार होते है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment